हरमंदिर साहब की नींव मियाँ मीर ने नहीं रखी :- इतिहास और तथ्य
यह उल्लेखनीय है कि सिक्ख इतिहास के मूल स्रोतों में यही बताया गया है कि श्री हरिमन्दिर की नींव स्वयं श्रीगुरु अर्जुनदेव ने अपने कर-कमलों से रक्खी थी। बहुत बाद में यह बात उड़ा दी गई कि यह नींव श्री पंचम गुरु जी ने नहीं बल्कि मुसलमान पीर-फ़क़ीर या दरवेश शेख मुहम्मद मियां मीर ने रक्खी थी। वस्तुत: इस उत्तरवर्ती उड़ाई बात में कोई सार नहीं है। यहां यह विचारणीय है कि मियां मीर द्वारा श्री हरिमन्दिर की नींव रखने की इस निराधार और झूठी बात को किसने पहले-पहल तूल देकर उड़ाया।
मोसुल में मारे गए 39 सिख थे : अब खालिस्तानी चुप क्यों?
मोसुल के पास एक टीले में दफ़्न 39 अभागे भारतीयों की लाशें मिल गयी हैं (Mosul Killings)। उनके लम्बे बालों से पहचान हुई है कि मारे गए अधिकाँश लोग सिक्ख थे।
महाराजा दुलीपसिंह के वंशजों को नपुंसक बनाया? किसने?
(मूल अंगरेजी लेख के अनुवादक और संकलक :- सुरेश चिपलूनकर)
महाराजा रणजीत सिंह की वंशावली खत्म करने की रानी विक्टोरिया की योजना का खुलासा हुआ है. जैसा कि सभी जानते हैं, पंजाब के महाराजा रणजीत सिंह का साम्राज्य एक खुशहाल एवं समृद्ध राज्य था.