शीर्षक आपको चौंका सकता है या कुछ देर के लिए सोचने के विवश कर सकता है लेकिन 11, 44 और 64 मध्यप्रदेश में बदलाव के महत्वपूर्ण वर्ष के रूप में रेखांकित है। 1956 में मध्यप्रदेश का पुर्नगठन होता है और 11 वर्ष बाद 1967 में पहला बदलाव देखने को मिलता है जब संविद शासन की स्थापना होती है। इसके 33 साल बाद यानि मध्यप्रदेश की स्थापना के 44 साल बाद वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश का विभाजन होता है और स्वतंत्र राज्य के रूप में छत्तीसगढ़ प्रदेश का उदय होता है।

Published in आलेख