असम दंगे 2012 की तथ्यात्मक रिपोर्ट
Date:
23 जनवरी 2017

असम में काँग्रेस शासन के दौरान सन 2012 में भीषण दंगे हुए थे, भारत की मीडिया ने हमेशा की तरह उसका कवरेज नहीं किया. भारत की जनता से बहुत सारी बातें छिपाई गईं. एक तथ्यान्वेषी समिति ने दंगों के बाद क्षेत्र का दौरा किया और वहाँ की भीषण स्थिति का जायजा लिया. उस समिति ने वहाँ जो देखा-सुना-पढ़ा उसकी रिपोर्ट इसमें पेश की गई है... 

यह पुस्तक मुफ्त एवं मुक्त इंटरनेट वितरण के लिए है, मैं इस ज्ञान को ग्रहण करूँगा एवं दूसरों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करूँगा...