साम्प्रदायिक दंगों पर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट 2007
File Size:
408.75 kB
Date:
18 जनवरी 2017

साम्प्रदायिक दंगों पर एक न्यायिक आयोग द्वारा दी गए यह रिपोर्ट पठनीय एवं संग्रहणीय है. 2007 में मनमोहन सिंह के शासनकाल में इसे पेश और जारी किया गया. असगर अली इंजीनियर, मूसा रज़ा, जेएफ रिबेरो, जस्टिस लीला सेठ ने 1961 से लेकर 2005 के बीच हुए प्रमुख हिन्दू-मुस्लिम दंगों का विश्लेषण करके यह रिपोर्ट पेश की है. 

यह पुस्तक मुफ्त एवं मुक्त इंटरनेट वितरण के लिए है, मैं इस ज्ञान को ग्रहण करूँगा एवं दूसरों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करूँगा...