गत 19 जनवरी को महाराष्ट्र के अम्बरनाथ स्थित वान्द्रापाड़ा परिसर में एक “जाति-पंचायत” बुलाई गयी थी. इस जाति पंचायत की बैठक का मुख्य एजेण्डा था “कंजारभाट” समाज (Kanjarbhat Community) के कुछ पढ़े-लिखे युवाओं द्वारा नवविवाहिताओं के कौमार्य परीक्षण की घृणित एवं अपमानजनक प्रक्रिया के विरोध में, सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे “Stop the V Ritual” मुहिम के खिलाफ उन युवाओं पर दबाव बनाना.

Published in आलेख