शिवाजी और मराठा साम्राज्य के बारे में अक्सर भारत के इतिहासकारों(?) ने पाठ्यपुस्तकों में बहुत ही कम कवरेज दिया है. स्वाभाविक सी बात है कि अधिकाँश बच्चों और कूल-डूड को यह बात पता ही नहीं है कि एक समय पर मराठा साम्राज्य कर्नाटक के अंतिम छोर से लेकर (वर्तमान) पाकिस्तान की अंतिम सीमा तक फैला हुआ था.

Published in आलेख